- करनाल के व्यवसायी पर गंभीर आरोप
Samachar Post डेस्क, रांची : हरियाणा के नामी व्यवसायी अमित गुप्ता पर उनके घर में काम करने वाली झारखंड की प्रवासी घरेलू सहायिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। करनाल महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 और 351 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चाय देने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, 14 अगस्त को जब आरोपी की पत्नी और बेटी घर पर मौजूद नहीं थीं, तो अमित गुप्ता ने उसे चाय देने के बहाने ऊपर कमरे में बुलाया। वहां दरवाजा बंद कर जबरन दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी और चुप रहने के एवज में 10 हजार रुपये वेतन बढ़ाने का लालच भी दिया।
पहले भी की थी छेड़छाड़
महिला ने बताया कि वह श्याम एजेंसी के माध्यम से 5 अगस्त को करनाल आई थी और आरोपी के घर पर काम करने लगी थी। काम के तीसरे दिन ही अमित गुप्ता ने छेड़छाड़ की थी। उस समय उसने माफी मांगते हुए दोबारा गलती न करने का आश्वासन दिया था।
कार्रवाई के लिए दौड़ती रही पीड़िता
शुरुआत में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़िता ने 22 अगस्त को महिला चौकी, मॉडल टाउन में लिखित शिकायत दी। इसके बाद मामला थाना सिविल लाइन में भेजा गया, जहां FIR दर्ज की गई। महिला का मेडिकल परीक्षण हो चुका है और सैंपल मधुबन फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाया तांडव, अब तक 9 की मौत; रेस्क्यू जारी
आरोपी का बचाव, राजनीति से जोड़कर बताया
व्यवसायी अमित गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
बड़े नेताओं से करीबी संबंध
जानकारी के मुताबिक, अमित गुप्ता करनाल के जाने-माने व्यवसायी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं। वे हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक ईमेल से भी जन्मदिन की बधाई भेजी जा चुकी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।