Samachar Post रिपोर्टर, गुमला :गुमला जिले के रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र से सिमडेगा तक जाने वाली ग्रामीण सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह दो-दो फुट गहरे गड्ढे और उखड़ा हुआ डामर न केवल सफर को मुश्किल बना रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर भी गहरा असर डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें :गयाजी में युवक और विवाहित महिला का मिला शव, घटनास्थल से जहरीला पदार्थ बरामद
मरीजों और गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के कारण गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना बेहद कठिन हो गया है। बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं। कई बार मोटरसाइकिल चालक गड्ढों में फंसकर हादसे का शिकार भी हो चुके हैं।
भारी वाहनों से बिगड़ी हालत
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सिमडेगा जिले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान 10 और 12 चक्का हाइवा ट्रक और ट्रैक्टरों का लगातार परिचालन इस सड़क की खराब स्थिति की बड़ी वजह है।
प्रभावित गांव
सुरसांग, बर्फानी, कारंजकु, करमटोली, पोरलडीप, गिद्धखोता, थामगरा, बालीधोवा और तिल्हाइटाई टोला के ग्रामीण रोजाना इस जर्जर सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।
ठेकेदार और प्रशासन पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार सड़क की देखरेख नहीं कर रहा और पुल-पुलियों की हालत भी खस्ताहाल हो चुकी है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की तुरंत मरम्मत और सुधार की मांग की है। यह सड़क गुमला से सिमडेगा जिले को जोड़ने वाली मुख्य कड़ी है, जो न सिर्फ आवागमन बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा से भी सीधा जुड़ा हुआ मुद्दा है। खराब सड़क से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और अब वे प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
Reporter | Samachar Post