Samachar Post रिपोर्टर, गुमला : गुमला में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों ने खास अंदाज़ में भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रदर्शन किया। बचपन प्ले स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों सहित धार्मिक वेशभूषा धारण कर आकर्षक प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें : गिरिडीह: मंत्री सुदीव्य सोनू ने विभिन्न पंडालों का किया निरीक्षण, मां दुर्गा से जिलेवासियों की खुशहाली की कामना
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और बच्चों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन को सराहा। आयोजन में शामिल शिक्षकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।