Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गुमला डीसी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में दिव्यांगों को आज डीसी प्रेरणा दीक्षित ने ट्राई साइकिल प्रदान की। इस मौके पर कुल नौ दिव्यांगों को बैटरी संचालित ट्राई साइकिल दी गई, जिससे उनके बीच खुशी का माहौल बन गया।
जनता दरबार में मिली सुविधा
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में आए इन दिव्यांगों ने ट्राई साइकिल की मांग की थी। डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग ने उनकी यह मांग पूरी की।
यह भी पढ़ें : चतरा के निशानेबाजों का कारनामा, स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 72 से अधिक मेडल
ट्राई साइकिल से जीवन हुआ आसान
ट्राई साइकिल प्राप्त करने वाले दिव्यांगों ने कहा कि पहले उनका जीवन पूरी तरह दूसरों पर आश्रित था और दैनिक कार्यों के लिए भी उन्हें मदद की आवश्यकता होती थी। अब ट्राई साइकिल मिलने के बाद वे अपने दैनिक कार्य और जीविका को बेहतर तरीके से चला पाएंगे।
जनता दरबार की सफलता
इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि जनता दरबार में उठाई गई समस्याओं का समाधान केवल कागजों तक सीमित नहीं रह रहा है। डीसी प्रेरणा दीक्षित के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे प्रशंसनीय पहल बताया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।