Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पेसरा गांव में बीती रात एक हाथी के हमले में 28 वर्षीय किरण देवी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।
खेत की रखवाली करने गई थी महिला
जानकारी के अनुसार, किरण देवी गांव निवासी राजू यादव की पत्नी थीं। वह रविवार रात गांव की एक अन्य महिला के साथ धान के खेतों की रखवाली के लिए जंगल की ओर गई थीं। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंचा और किरण देवी पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके साथ मौजूद रामकिशुन यादव की पत्नी किसी तरह भागकर गांव पहुंचीं और लोगों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर हाथी को भगा दिया, लेकिन तब तक किरण देवी की जान जा चुकी थी।
यह भी पढ़ें : झारखंड के पारंपरिक व्यंजन “मड़ुआ छिलका” को मिलेगा GI टैग, IHM रांची ने शुरू की प्रक्रिया
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार फोन करने के बावजूद न तो फोन उठाया गया और न ही कोई टीम मदद के लिए पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर वन विभाग की टीम आती, तो शायद महिला की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने बॉडी कब्जे में ली
घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।