- उसरी फॉल में सेल्फी लेना पड़ा महंगा, तेज बहाव में फंसे चार युवक
Samachar Post रिपोर्टर, रांची :गिरिडीह जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उसरी फॉल से एक बड़ा हादसा टल गया। यहां घूमने पहुंचे चार युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए। बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने के लिए झरने के बीच तक चले गए थे, तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और वे बहाव में फंस गए।
यह भी पढ़ें :जमशेदपुर: घर में घुसकर युवक को मारी गोली, आरोपी फरार
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत रस्सी के सहारे युवकों को बचाने का प्रयास शुरू किया और इसकी सूचना पुलिस को भी दी। थोड़ी ही देर में मुफस्सिल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Reporter | Samachar Post