Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : नवरात्र के शुभ अवसर पर शनिवार को गिरिडीह विधायक एवं झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य सोनू ने शहर के प्रमुख दुर्गा पंडालों का दौरा कर पूजा स्थल का निरीक्षण किया और मां दुर्गा से झारखंड एवं जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
यह भी पढ़ें : JSSC भर्ती 2025: 3000 विशेष आचार्य और जेलों में 47 पारा मेडिकल स्टाफों की होगी नियुक्ति
मंत्री सोनू ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न पंडालों का भ्रमण करते हुए वहां की सफाई, विद्युत आपूर्ति, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मंत्री के साथ मौजूद थे। मंत्री सोनू ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालुओं को बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन इस पर्व के दौरान पूरी तरह से सतर्क है और सभी सुरक्षा व व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।