Samachar Post डेस्क, रांची : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कोयला लदा ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। हालांकि, चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
चलते-चलते धधक उठा ट्रक
जानकारी के मुताबिक, ट्रक कोयला लादकर बगोदर जीटी रोड होते हुए बिहार की ओर जा रहा था। इसी दौरान संतरूपी के पास अचानक ट्रक में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को तुरंत वाहन छोड़कर भागना पड़ा।
यह भी पढ़ें : इंडिगो का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, 95 यात्री थे सवार
लोगों की भीड़ और पुलिस को सूचना
धधकते ट्रक को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को दी।
दमकल ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। राहत की बात यह रही कि चालक सुरक्षित है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।