- बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग, घायल युवक एमजीएम अस्पताल में भर्ती
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर जिले के ओलिडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित लक्ष्मणनगर के पास रविवार देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक की पहचान
घायल युवक की पहचान बंटी कुमार के रूप में हुई है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ : एक आतंकी ढेर, तीन जवान जख्मी
अपराधियों का फरार होना
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त अपराधी 2–3 बाइक सवार थे। गोली मारने के बाद वे तुरंत मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की जांच
सूचना पाकर ओलिडीह थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास कर रही है। फिलहाल गोलीबारी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घायल बंटी कुमार से भी पूछताछ कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।