Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ठगी के आरोप में बेटे की गिरफ्तारी की खबर सुनकर एक पिता इतना आहत हो गया कि उसने चाय की दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान
पुलिस ने जेब की तलाशी ली तो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक की चाबी सहित कई दस्तावेज मिले। इससे मृतक की पहचान देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव निवासी पुरंदर सिंह के रूप में हुई। वे गुरुवार शाम नगर थाना अपने बेटे चंदन कुमार सिंह से मिलने दुमका पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल न्यू मधुबन वाशरी में साइलो प्लांट ढहा, कर्मचारी मलबे में फंसा
बेटा ठगी के आरोप में गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, चंदन को पुलिस ने जेवर खरीदने के नाम पर ₹8,100 की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गुरुवार दोपहर उसने श्रीरामपाड़ा चौक स्थित हरि ज्वेलर्स से सोने के जेवर लिए और ऑनलाइन भुगतान का दावा किया। लेकिन पैसे दुकानदार के खाते में नहीं पहुंचे। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो वह भागने लगा। पीछा कर उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
पिता ने नहीं सहा अपमान
बेटे की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही पुरंदर सिंह दुमका पहुंचे और बेटे को खूब डांटा। उन्होंने कहा कि अब उसने परिवार को समाज में रहने लायक नहीं छोड़ा। इसी दुख और आक्रोश में वे वहां से निकल गए और रास्ते में ही एक चाय दुकान में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बेटे को भेजा गया जेल
पुलिस ने शुक्रवार सुबह चंदन को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। इस घटना से गांव और परिवार में गहरा सदमा फैल गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।