Samachar Post रिपोर्टर, रांची : देवघर में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के बीच मधुपुर थानेदार राकेश कुमार रवि पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि उन्होंने पकड़े गए तीन साइबर अपराधियों के साथ सांठगांठ की। देवघर एसपी और डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग ने जांच के बाद राकेश रवि को निलंबित कर दिया।
मामला कब और कैसे हुआ
थानेदार राकेश रवि ने 13 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे पीसीआर की मदद से तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा। आरोप है कि उन्हें मधुपुर डाकबंगला मैदान में ले जाकर रखा गया और फिर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ से वार्ता में मामला दबाने की कोशिश की गई। थानेदार का कहना था कि तीनों की जांच चल रही है, लेकिन उनके पास एसडीपीओ को इस कार्रवाई का स्पष्ट कारण नहीं था।
यह भी पढ़ें : पाकुड़ में हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 7 लाख की लूट, लैपटॉप भी गायब
आरोपों का विवरण
पकड़े गए दो युवकों, ओमकार कुमार दास और पंकज कुमार दास, ने बताया कि उनके परिवार के किसी व्यक्ति के साथ थानेदार के संपर्क में ‘बड़ा बाबू’ था। इसी बीच, थानेदार ने युवकों को साइबर थाना देवघर भेजा, जिससे मामले को दबाने का प्रयास माना जा रहा है।
गश्ती दल ने भी पुष्टि की
पीसीआर गश्ती दल के इंचार्ज युसूफ मल्लिक ने बताया कि थानेदार के आदेश पर ही तीनों युवकों को पकड़ा गया और डाकबंगला मैदान में बुलाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि थानेदार ने युवकों से उनके परिजनों को फ़ोन करवाने और खुद भी किसी से फ़ोन पर बातचीत करने को कहा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।