Samachar Post डेस्क, रांची : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जांच में पता चला है कि पकड़े गए आतंकियों का नेटवर्क गजवा-ए-हिंद की तरह संगठन खड़ा कर ‘जिहाद’ और टार्गेट किलिंग्स की योजना बना रहा था।
देशभर में छापेमारी
कई राज्यों में की गई छापेमारी में कुल 5 आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़े। इनमें मास्टरमाइंड अशहर दानिश रांची में छिपा हुआ था। दानिश बोकारो का रहने वाला है और खुद को पेशेवर कंपनी का सीईओ बताकर आतंकी गतिविधियों को छिपाने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें : बोकारो में भाजपा का प्रदर्शन : हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप
गिरफ्तार आतंकी और ठिकाने
- अशहर दानिश – रांची से
- सूफियान अबूबकर खान और आफताब अंसारी – मुंबई से
- हुजैफा यमन – निजामाबाद (तेलंगाना) से
- कामरान कुरैशी – राजगढ़ (मध्य प्रदेश) से
बरामदगी, हथियार और विस्फोटक
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और आईईडी बनाने की सामग्री जब्त की।
कट्टरपंथ और दोहरा चेहरा
अशहर दानिश का पाकिस्तान समर्थित हैंडलर था। बाहर की दुनिया को वह खुद को एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल बताता था, लेकिन अंदरूनी ग्रुप में उसे ‘गजवा लीडर’ कहा जाता था।
पुलिस का कहना
ACP प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि समूह की योजना दो स्तरों पर थी—
- खिलाफत-स्टाइल संगठन खड़ा करना।
- हिंसा और टार्गेटेड किलिंग्स को अंजाम देना।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।