Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक पर 10 अगस्त को हुई कुरकुरे उर्फ साहिल की हत्या मामले में पुलिस को फिर सफलता मिली है। गुरुवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी कौन?
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम हैं, मो. फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद (नदी ग्राउंड, तंजीम नगर, आदिवासी मैदान के पास, हिंदपीढ़ी) अथार तौहीद (मदीना मस्जिद के पास, लेह कोठी रोड, भट्टी चौक, हिंदपीढ़ी)।
यह भी पढ़ें : सेवानिवृत इंजीनियर गाड़ी में बोर्ड लगाकर मोहल्ले में जमाते धौंस, बरियातू पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस की लगातार छापेमारी
घटना के बाद से ही पुलिस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गुरुवार को की गई कार्रवाई में इन दोनों को दबोचा गया।
अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड में अब तक पुलिस कुल आठ आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
मामला क्या है?
10 अगस्त 2025 को भट्टी चौक के पास कुरकुरे उर्फ साहिल की गोलियों से हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेज कार्रवाई शुरू की और एक-एक कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।
1 thought on “‘कुरकुरे’ मर्डर केस : दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक आठ पहुंचे जेल”