Samachar Post डेस्क, नई दिल्ली : देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत दर्ज की। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त दी।
कुल 781 सांसदों को वोट डालना था, जिनमें से 767 सांसदों ने मतदान किया। मतगणना में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। स्पष्ट बहुमत के साथ राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुन लिए गए।
यह भी पढ़ें : राज्य में 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बने एनएचएम का हिस्सा, स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
जीत से राज्यसभा में एनडीए की स्थिति होगी और मजबूत
भाजपा के वरिष्ठ नेता राधाकृष्णन की इस जीत से राज्यसभा में एनडीए की स्थिति और मजबूत होगी, क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के लिए यह जीत एक बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है।
वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस (INDIA bloc) की ओर से उम्मीदवार बने बी. सुदर्शन रेड्डी ने इस चुनाव को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बताया था, लेकिन उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल पाया और वे 300 वोटों तक सीमित रह गए।