Samachar Post डेस्क, रांची : एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :लोन दिलाने के बहाने राजस्थान में युवती को बेचा, 15 महीने बाद पति संग लौटी घर
चुनाव में शानदार जीत
सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह जीत दर्ज की। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले। बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जिनमें 752 वोट वैध और 15 अमान्य पाए गए। जीत के लिए आवश्यक बहुमत 377 वोट था, जिसे राधाकृष्णन ने आसानी से पार कर लिया। इस चुनाव में एनडीए को वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों का भी समर्थन मिला।
पृष्ठभूमि
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था। इसके बाद 9 सितम्बर को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ, जिसके नतीजे में सीपी राधाकृष्णन विजयी रहे। सीपी राधाकृष्णन अब राज्यसभा के सभापति भी होंगे और उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।
Reporter | Samachar Post