Samachar Post रिपोर्टर, गुमला: चुहरू गांव में बुधवार शाम तेज बारिश और आकाशीय बिजली के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय सूना उरांव और 7 वर्षीय संगम उरांव के रूप में हुई है। वहीं 5 वर्षीय अक्षिता कुमारी, जो सूना उरांव की नातिन हैं, हादसे में गंभीर रूप से झुलस गईं।
हादसे का विवरण
सूना उरांव अपनी नातिन अक्षिता को कीता स्थित शांति निकेतन स्कूल से लेने गए थे। लौटते समय उन्होंने संगम उरांव को भी साथ लिया। जैसे ही तीनों बरांग जाने वाले पुल के पास पहुंचे, मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसके चलते तीनों बिजली की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें : दुमका कोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सभी आरोपों से बाइज्ज़त बरी
मौके पर ही हुई मौत, बच्ची गंभीर
बिजली गिरने से सूना उरांव और संगम उरांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अक्षिता गंभीर रूप से झुलस गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और घायल बच्ची को प्राथमिक देखभाल दी।
अस्पताल में डॉक्टरों ने की पुष्टि
सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को गुमला सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने सूना और संगम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अक्षिता का इलाज जारी है। हादसे ने पूरे चुहरू गांव में शोक की लहर दौड़ा दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा और सहायता की मांग की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।