Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : जिले के चर्चित राधा स्वामी संगठन के नेता और पूर्व गाण्डेय विधानसभा प्रत्याशी शमीम अख्तर को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शमीम ने कई लोगों से वाहन उपलब्ध कराने का लालच देकर पूरी राशि वसूल की, लेकिन संबंधित फाइनेंस कंपनी को भुगतान नहीं किया। इस वजह से पीड़ितों को वाहन फाइनेंस से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : पलामू में नई शराब दुकानों का विरोध, ग्रामीण और शहरवासी हंगामा करते दिखे
पचम्बा थाना में शिकायत के बाद कार्रवाई
पचम्बा थाना में पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए शमीम अख्तर को हिरासत में लिया और देर रात उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की गहन पड़ताल की जा रही है।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खलबली
शमीम अख्तर की गिरफ्तारी से जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खलबली मची है। पुलिस ने कहा कि जांच में सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।