- जंगल से गूंज उठी चीखें, ग्रामीण पहुंचे मदद के लिए
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा तराई इलाके से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोमवार को ग्रामीणों ने जंगल से नाबालिग लड़कियों की चीखने की आवाज सुनी। बताया गया कि दो युवकों ने दो लड़कियों को जबरन पकड़ लिया था। इनमें से एक लड़की किसी तरह भागकर गांव पहुंची और शोर मचाया।
बेहोश मिली पीड़िता, अस्पताल भेजा गया
ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो दूसरी लड़की बेहोश हालत में मिली। आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली। सूचना मिलने पर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उस समय तक पीड़िता बेहोश थी और बयान नहीं दे पा रही थी।
यह भी पढ़ें : आजसू को बड़ा झटका : जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने दिया इस्तीफा
बयान दर्ज होते ही दर्ज हुई FIR
मंगलवार को होश आने पर पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ, जबकि दूसरी नाबालिग के साथ छेड़खानी की गई। इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों खगेन मार्डी और हरिपद मार्डी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच तेज, न्याय की उम्मीद
चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया तथा ग्रामीणों से भी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार को अब न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।