Samachar Post डेस्क, रांची :नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। बक्सर से टाटा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस (8184 डाउन) के एक कोच में अचानक आग लग गई। घटना जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच काशीटांड हॉल्ट के पास हुई।
यह भी पढ़ें :वाराणसी: एयर इंडिया विमान में हाइजैक का प्रयास, 9 यात्री हिरासत में
कैसे लगी आग?
रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन की इंजन से जुड़ी तीसरी बोगी के नीचे अचानक धुआं उठने लगा। जांच में पता चला कि ब्रेक बेंडिंग की वजह से यह आग लगी। धुआं फैलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही ट्रेन रुकी, लोग अपना सामान लेकर कोच से बाहर निकलकर सुरक्षित दूरी पर चले गए।
रेलकर्मियों की सतर्कता
सूचना मिलते ही रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हालात सामान्य हुए और ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।
रेलवे की प्रतिक्रिया
इस घटना पर आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बिपलव बाउरी ने बताया आग ब्रेक बेंडिंग के कारण लगी थी। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई है। ट्रेन को एहतियातन कुछ देर के लिए रोका गया था।
Reporter | Samachar Post