Samachar Post डेस्क, रांची :बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बुधवार को तीन अहम परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। इनमें एक्साइज सब इंस्पेक्टर की मुख्य परीक्षा, एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर की प्रारंभिक परीक्षा और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की लिखित परीक्षा शामिल हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट और कटऑफ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें :झारखंड के 7 जिले डीवीसी से आज़ाद, सरकार बनाएगी अपना बिजली नेटवर्क
एक्साइज सब इंस्पेक्टर की मुख्य परीक्षा
यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। इसमें कुल 128 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा मद्य, निषेध एवं निबंधन विभाग में भर्ती के लिए ली गई थी। सामान्य पुरुष उम्मीदवारों का कटऑफ 160.40 और सामान्य महिला उम्मीदवारों का 149.40 अंक रहा। वहीं, एससी वर्ग के पुरुषों का कटऑफ 147.60 और महिलाओं का 125.80 अंक तय किया गया है।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा
वन क्षेत्र पदाधिकारी की यह परीक्षा 24 अगस्त 2025 को हुई थी। इसमें 10,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से केवल 144 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। कुल 24 पदों के लिए यह भर्ती होनी है। सामान्य वर्ग का कटऑफ 267.30, एससी वर्ग का 234.00 और एसटी वर्ग का 209.40 अंक रहा।
एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा
यह परीक्षा 7 सितम्बर 2025 को ली गई थी। करीब 25,000 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया था, जिनमें से 660 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। यह भर्ती 33 पदों के लिए निकाली गई थी। सामान्य पुरुष उम्मीदवारों का कटऑफ 149.60 और सामान्य महिला उम्मीदवारों का 136.20 अंक निर्धारित किया गया है।
दारोगा भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन
रिजल्ट के साथ ही आयोग ने दारोगा के 1799 पदों पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 सितम्बर से 26 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा। नई दारोगा भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह है और आयोग का कहना है कि प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।
Reporter | Samachar Post