Samachar Post रिपोर्टर, रांची :बोकारो जिले में कुड़मी समाज द्वारा चलाए जा रहे रेल रोको आंदोलन का असर शनिवार को साफ देखने को मिला। आंदोलनकारियों ने जागेश्वर बिहार स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। इस बीच आंदोलन को समर्थन देने के लिए गोमिया के पूर्व AJSU विधायक लंबोदर महतो भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें :21 सितंबर को लगेगा साल 2025 का आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा
आंदोलन में सभी वर्ग की भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। आंदोलनकारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।
रेलवे सेवा पर पड़ा असर
रेलवे ट्रैक पर धरना देने की वजह से गोमो-बड़काखाना रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है। इसके बावजूद आंदोलनकारी ट्रैक पर डटे हुए हैं। प्रशासन लगातार बातचीत कर आंदोलन खत्म कराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। स्थिति पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है।
Reporter | Samachar Post