Samachar Post रिपोर्टर, रांची :धनबाद स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के दो जूनियर इंजीनियरों आशीष कुमार और राजीव कुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह इस साल ACB की 10वीं बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें :JSSC-CGL केस: कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को हाईकोर्ट से जमानत
मजदूरी भुगतान के लिए बनाते थे दबाव
ACB के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार महतो ने बताया कि एक व्यक्ति ने दोनों JE के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता को वर्ष 2024 में मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना स्वीकृत हुई थी, जो पांच वर्षों के लिए चलाई जा रही है। योजना के तहत मजदूरों से बागवानी की देखरेख, सफाई और सिंचाई जैसे काम कराए जाते हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ष 2024-25 में 11 किस्तों में कुल 1,38,688 रुपये की मजदूरी जारी की गई थी। लेकिन JE आशीष कुमार हर बार भुगतान से पहले रिश्वत की मांग करता था, और पैसे न देने पर मजदूरी रोक दी जाती थी।
5 हजार घूस लेते धरे गए
वर्ष 2025-26 की मजदूरी भुगतान के लिए शिकायतकर्ता की पत्नी ने जब आवेदन दिया, तो JE आशीष कुमार ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप योजना बनाई और शुक्रवार को कार्रवाई की। आशीष कुमार को कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर से राजीव कुमार को शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। फिलहाल ACB टीम दोनों JE से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी हुई है।
Reporter | Samachar Post