- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP अध्यक्ष का दौरा
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर पहुंचे। उनका मुख्य उद्देश्य चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना और पार्टी के कोर कमेटी के साथ रणनीति बैठक करना है।
मुख्यमंत्री से हो सकती है सीट बंटवारे पर चर्चा
सूत्रों की मानें तो जेपी नड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिल सकते हैं और गठबंधन के घटकों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा कर सकते हैं। दरअसल, गठबंधन के कुछ घटक सीट बंटवारे से संतुष्ट नहीं हैं और इसी मुद्दे पर आज अहम बातचीत होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : गोड्डा: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बुनकरों की समस्याएं सुनी, समाधान का दिया आश्वासन
सारण में भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा
पटना दौरे के बाद जेपी नड्डा सारण जिले के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा
इसके अलावा, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे राज्य के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।