Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के विभिन्न विभागों और आयोगों ने 11,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और पटना हाईकोर्ट ने ऑफिस अटेंडेंट, लैब तकनीशियन, स्टेनोग्राफर, सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक, सहायक नगर निवेशक, सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी, एसोसिएट प्रोफेसर और ANM जैसे पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
विभागवार भर्ती विवरण
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
- CGL-4 2025 ऑफिस अटेंडेंट: 1,481 पद | आवेदन अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2025 | वेबसाइट: www.onlinebssc.com।
- ऑफिस अटेंडेंट: 3,727 पद | योग्यता: 10वीं पास | आवेदन अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2025 | वेबसाइट: bssc.bihar.gov.in।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS)
- लैब तकनीशियन: 1,068 पद | आवेदन अवधि: 1 से 15 सितंबर 2025
- ANM: 5,006+ पद | योग्यता: दो वर्षीय ANM डिप्लोमा व पंजीकरण , आवेदन अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
- सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक (AES): 17 पद | योग्यता: पर्यावरण विज्ञान/रसायन/जीव विज्ञान में स्नातकोत्तर | चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा व साक्षात्कार
- सहायक नगर निवेशक (ATP): 35 पद | योग्यता: अर्बन/टाउन प्लानिंग में स्नातकोत्तर | आवेदन प्रारंभ: 28 अगस्त 2025
- सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO): 935 पद | योग्यता: स्नातक | आवेदन प्रारंभ: 27 अगस्त 2025
- एसोसिएट प्रोफेसर: 500+ पद | योग्यता: संबंधित विषय में Ph.D. व अनुभव | आवेदन प्रारंभ: 18 अगस्त 2025
पटना हाईकोर्ट
- स्टेनोग्राफर: 111 पद | आवेदन अवधि: 21 अगस्त से 19 सितंबर 2025 | वेबसाइट: patnahighcourt.gov.in।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर स्टॉकयार्ड में हादसा: बैटरी बदलते ही फोर्ड फिगो धू-धूकर जली
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा सामान्यतः 21 से 37 वर्ष है, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
रोजगार का सुनहरा अवसर
यह व्यापक भर्ती अभियान बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर लेकर आया है। समय रहते आवेदन कर इस मौके का लाभ उठाएं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।