Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिंह ने पार्टी के नेताओं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर लगे आरोपों को लेकर कड़ा हमला किया है।
आरके सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि इन आरोपों का सही जवाब नहीं दिया गया, तो दोनों नेताओं को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्लास्टिक ग्लास फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान; 3 दमकल गाड़ियां राहत में जुटी
सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल पर निशाना
मामला तब शुरू हुआ जब प्रशांत किशोर ने अपने ‘जन सुराज’ अभियान के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सातवीं पास बताते हुए उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए। साथ ही, उन पर 1998 के एक हत्याकांड में शामिल होने का आरोप भी लगाया। इसी तरह, प्रशांत किशोर ने बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
राजनीतिक हलचल
इस बयान के बाद पार्टी में सियासी हलचल तेज हो गई है और सभी नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। इस विवाद से चुनावी रणनीति और पार्टी की छवि पर भी असर पड़ने की संभावना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।