Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली में बिहार बीजेपी की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
एनडीए में सीट बंटवारे पर फोकस
इस बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे और चुनावी एजेंडे पर अंतिम चर्चा की जाएगी। साथ ही राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर नेताओं की राय ली जाएगी और आगामी रणनीति तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित चार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज.. जानें पूरा मामला
बीजेपी-जदयू में खींचतान की आशंका
2020 के चुनाव में जदयू ने 115 और बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार बीजेपी भी 115 सीटों पर दावेदारी कर रही है। ऐसे में जदयू और बीजेपी के बीच खींचतान की स्थिति बन सकती है। साथ ही जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के लिए सीट निकालना भी बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा।
लोजपा (रामविलास) की बड़ी मांग
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बार 40 सीटों की मांग रख दी है। 2015 में पार्टी ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि 2020 में NDA से अलग होकर 137 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार NDA के भीतर सीट बंटवारे का गणित किस तरह बैठता है।
बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल
दिल्ली में होने वाली इस बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर इस बैठक में कोई बड़ा और अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।