Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक विकास से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि सरकार कई नीतिगत फैसलों पर मुहर लगा सकती है, जिनका सीधा असर जनता पर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को मिली थी मंजूरी
पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी थी। योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग को आवेदन प्रक्रिया और पात्रता तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : पटना में डेंगू का कहर: अब तक 227 मरीज, 20 इलाके बने हॉटस्पॉट
सितंबर से खातों में जाएगी राशि
सरकार ने साफ किया है कि सितंबर महीने से ही पात्र महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। रोजगार शुरू करने के छह महीने बाद उनके काम का मूल्यांकन होगा। जरुरत पड़ने पर महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहल
राज्य सरकार का मानना है कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम करेगी। इससे लाखों महिलाएं अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर परिवार की आय बढ़ा सकेंगी।
आज की बैठक से बड़ी उम्मीदें
मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में महिला रोजगार योजना के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं पर भी चर्चा होगी। उम्मीद है कि बैठक से कई बड़े फैसले निकलकर सामने आएंगे, जो राज्य की विकास नीतियों को नई दिशा देंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।