Samachar Post डेस्क, रांची : भागलपुर शहर के ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से राहत दिलाने वाला बहुप्रतीक्षित भोलानाथ फ्लाईओवर प्रोजेक्ट अब तेजी से आगे बढ़ेगा। लंबे इंतजार के बाद रेलवे ने इस परियोजना को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया है। इसके साथ ही बौंसी और भोलानाथ रेलवे पुल के बीच पिलर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
रेलवे की निगरानी में निर्माण
रेलवे की कड़ी निगरानी में अब कुल 8 पिलर खड़े किए जाएंगे। खासकर पिलर नंबर-7 और पिलर नंबर-15 फ्लाईओवर को संरचनात्मक मजबूती देंगे। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह फ्लाईओवर शहर की कनेक्टिविटी में बड़ी भूमिका निभाएगा।
हाल ही में मालदा मंडल के दो वरिष्ठ अभियंता ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने पाइलिंग कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी तरह की तकनीकी खामी न आए। निर्माण स्थल संकरा होने के कारण बड़ी मशीनों की आवाजाही मुश्किल है, इसलिए राजस्थान से चार छोटी पाइलिंग मशीनें मंगाई गई हैं। फिलहाल पिलर खड़ा करने के लिए छड़ बिछाने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें : मामूली तेजी के साथ खुला आज का शेयर बाजार
देरी का कारण और नई डेडलाइन
रेलवे NOC में देरी के चलते यह प्रोजेक्ट लंबे समय से अटका हुआ था। इस वजह से तय डेडलाइन 20 जून 2025 तक काम पूरा नहीं हो सका। अब ठेकेदार को एक साल का टाइम एक्सटेंशन मिलने की संभावना है। फिलहाल मुख्यालय ने नई डेडलाइन दिसंबर 2025 तय की है।
इस बीच, इशाकचक पासीटोला में पीसीसी सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है और त्रिमूर्ति चौक से पिलर नंबर 133 तक एक अन्य सड़क का काम जारी है।
लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
भोलानाथ फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बौंसी से भोलानाथ तक यात्रा सुगम होगी। शहर के भीतर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी और ग्रामीण इलाकों से भागलपुर शहर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।