Samachar Post डेस्क, रांची : पश्चिम चंपारण बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत हो गई। यह घटना बगही बघम्बरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 की है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, शकील मियां के घर पर बिजली का काम करने के लिए बिजली मिस्त्री सरफराज मियां अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। काम के दौरान वह कुछ सामान लेने के लिए बथानी चौक चले गए। जब वे लौटे तो देखा कि दो किशोर शौचालय की टंकी में गिरे हुए हैं और उनकी मौत हो चुकी है।
घर में शौचालय की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था। टंकी के अंदर बोरे में धान रखा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के लिए दोनों किशोर अंदर उतरे। लेकिन वे बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : झारखंड में रोलर स्केटिंग खिलाड़ियों का सम्मान, राज्य मंत्री ने जताई सराहना
मृतकों की पहचान
- तबरेज मियां (17 वर्ष), पुत्र हमीद मियां, निवासी बघम्बरपुर
- शिव राम (16 वर्ष), पुत्र रुदल राम
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।