Samachar Post रिपोर्टर, रांची : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के एरिया नंबर 4 में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन अचानक जमीन खिसकने (लैंडस्लाइड) की चपेट में आकर 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि वैन में 5 से 6 मजदूर सवार थे और उनके हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की खबर मिलते ही BCCL के अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कतरास थाना, रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। खाई से वैन को बाहर निकालने और मजदूरों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें : एक ही रात में चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना, 7 लाख की संपत्ति ले उड़े
नियमों की अनदेखी से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी ने डीजीएमएस (DGMS) के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया। खदान की दीवारों को सीढ़ीनुमा (benched) बनाने का नियम है, ताकि लैंडस्लाइड की आशंका कम रहे। लेकिन कंपनी ने दीवारें सीधी छोड़ दीं, जिससे जमीन धंस गई और पत्थर वैन से टकरा गए। इसी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।