Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है। ऑर्किड मेडिकल सेंटर, एच.बी. रोड, रांची ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। यहां बोकारो की रहने वाली 47 वर्षीय सीमा मेहता की जटिल बेरिएट्रिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। सर्जरी से पहले सीमा मेहता का वजन 118 किलो और बीएमआई 64.32 था। अगस्त में हुई इस ऑपरेशन के बाद मरीज सिर्फ तीन दिनों में पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गईं। इसमें एक दिन उन्होंने आईसीयू और दो दिन सामान्य वार्ड में बिताए। खास बात यह रही कि दूसरे दिन से ही उन्होंने फिजियोथेरेपी की मदद से चलना शुरू कर दिया और तीसरे दिन बिना सहारे चलने लगीं।
यह भी पढ़ें :रिम्स में डेटा मैनेजर पद पर यशोदा कुमारी का चयन
यह सर्जरी झारखंड-बिहार के प्रसिद्ध बेरिएट्रिक, मेटाबोलिक और रोबोटिक सर्जन डॉ. निरुपम सिन्हा (MBBS, MS, FMBS, FMAS, FIAGES, FALS-Robotic, CICO) ने सफलतापूर्वक की। अब तक सीमा मेहता का वजन 118 किलो से घटकर 98 किलो हो चुका है यानी कुल 19 किलो वजन कम हुआ है। सर्जरी के बाद उन्हें किसी भी तरह की स्वास्थ्य जटिलता का सामना नहीं करना पड़ा।
मोटापा – सिर्फ दिखावे की समस्या नहीं
विशेषज्ञों के अनुसार मोटापा सिर्फ शारीरिक बनावट को प्रभावित नहीं करता, बल्कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और स्लीप एपनिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है। ऐसे में बेरिएट्रिक सर्जरी वजन घटाने के साथ-साथ जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है।
झारखंड में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं
ऑर्किड मेडिकल सेंटर लगातार उन्नत तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों की मदद से मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सफलता झारखंड और आसपास के राज्यों के मोटापे से जूझ रहे मरीजों के लिए नई उम्मीद है। अब मरीजों को बड़े शहरों में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं।
Reporter | Samachar Post