Samachar Post डेस्क, रांची :बरेली के कमालपुर गांव से रिश्तों को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर साली के साथ फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि अगले ही दिन उसका साला भी जीजा की बहन को लेकर भाग गया।
यह भी पढ़ें :बिहार: 5 रुपये के विवाद में सब्जी विक्रेता की हत्या, सड़क पर उतरे लोग
जानकारी के अनुसार, युवक की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद युवक का अपनी साली से प्रेम संबंध चल रहा था। वहीं दूसरी ओर, युवक की बहन और उसके साले के बीच भी प्रेम प्रसंग था।घटना 23 अगस्त की रात शुरू हुई, जब युवक अपनी साली संग गायब हो गया। परिवार इस सदमे से उबर ही रहा था कि अगले दिन उसका साला भी जीजा की बहन के साथ फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पीड़िता पत्नी ने नवाबगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों जोड़ों को बरामद कर लिया। बाद में थाने में दोनों परिवार आमने-सामने बैठे और आपसी सहमति से समझौता हो गया।कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी पक्ष ने कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की, जिसके बाद मामला समाप्त कर दिया गया।
Reporter | Samachar Post