Samachar Post डेस्क, रांची : दुबई एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ा रोमांचक मौका होगा, क्योंकि टूर्नामेंट के 41 सालों के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे।
यह भी पढ़ें : रांची में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की बड़ी सफलता
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
सुपर-4 चरण के 17वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 23 गेंदों पर 31 रन बनाए, मोहम्मद नवाज ने 15 गेंदों पर 25 रन जोड़े, सलमान अली आगा ने 19 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए, जबकि रिशाद हुसैन और महेदी हसन ने 2-2 विकेट लिए।
124 रन पर थमी बांग्लादेश की पारी, पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सका। शमीम हुसैन ने 30 रन बनाए, सैफ हसन (18), नुरुल हसन (16) और रिशाद हुसैन (नाबाद 16) ने कुछ देर तक संघर्ष किया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके। वहीं सैम अयूब को 2 और मोहम्मद नवाज को 1 विकेट मिला।
महामुकाबले की तैयारी
इस जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है, जहां 28 सितंबर को दुबई में उसका सामना भारत से होगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह हाई-वोल्टेज मैच रोमांच का बड़ा अवसर साबित होने वाला है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।