Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रेल रोको आंदोलन के बीच आजसू (AJSU) पार्टी के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष पवन करमाली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी पर आदिवासी विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पवन करमाली ने अपने त्याग पत्र में लिखा कि पिछले 7 वर्षों से वे पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। लेकिन आजसू पार्टी द्वारा आदिवासी समाज के हक और अधिकार को कुचलने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी विशेष जातियों, जैसे कुड़मी और कुर्मी महतो, के पक्ष में नीतियां बना रही है, जबकि आदिवासी कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान-सम्मान और हक अधिकार नहीं मिल रहा। यही कारण है कि उन्होंने पार्टी को आदिवासी विरोधी मानते हुए इस्तीफा दिया।
यह भी पढ़ें : लोहरदगा में युवक की पिटाई, युवती से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे
पवन करमाली का संदेश
त्याग पत्र में पवन करमाली ने लिखा: “मेरे लिए पहले मेरी माटी, फिर पार्टी।”
इस कदम के बाद रामगढ़ में आजसू पार्टी और आदिवासी समाज के बीच राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।