
- प्रमंडलीय आयुक्त व उपायुक्त ने सौंपी औपचारिक निमंत्रण पत्र
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की तैयारियां रांची में जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल अंजनी कुमार मिश्र और उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने राज्यपाल को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर रांची में मांस, मछली और मुर्गा की बिक्री पर रोक, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने राज्यपाल को कार्यक्रम व तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राज्यपाल को समारोह की तैयारियों और कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी। प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस वर्ष का समारोह विशेष रूप से भव्य और प्रेरणादायक होगा, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्यपाल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।