
- खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा- सड़क निर्माण के वक्त टाटीसिलवे चौक के बीच स्थापित कराई जायेगी प्रतिमा
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : टाटीसिलवे के प्रथम मुखिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. हरिप्रसाद मिश्रा की पुण्यतिथि पर गुरुवार को टाटीसिलवे चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप समेत कई गणमान्य लोग और परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि के दौरान विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि टाटीसिलवे चौक का नाम स्व. हरिप्रसाद मिश्र के नाम पर रखा गया है, लेकिन आज भी बहुत से लोग इस तथ्य से अनजान हैं। उन्होंने घोषणा की कि रांची – पुरुलिया सड़क चौड़ीकरण के क्रम में स्व. हरिप्रसाद मिश्र की प्रतिमा चौक के बीचों-बीच स्थापित कराई जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद रख सकें। सरकार यह काम करेगी। अन्यथा आपका विधायक यह काम कराएगा। चौक का नाम हरि प्रसाद मिश्र के नाम पर ही होगा।

प्रथम मुखिया के रूप में क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
राजेश कच्छप ने स्व. हरिप्रसाद मिश्रा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपने समय के ऊंचे कद के नेता थे। वे केवल कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, इंटक, कृषि बाजार समिति के उपाध्यक्ष और दर्जनों संगठनों से भी जुड़े रहे। बतौर प्रथम मुखिया उन्होंने टाटीसिलवे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लोगों की आवाज बनकर हमेशा खड़े रहते थे हरिप्रसाद मिश्र
समाजसेवी और उनके अभिन्न सहयोगी अशोक कुमार मिश्र ने अपने बड़े भाई स्व. हरिप्रसाद मिश्र के संघर्षों और उनके नेतृत्व क्षमता की चर्चा करते हुए बताया कि उनके समय में लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए थाना या पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती थी, क्योंकि वे जनता की आवाज बनकर खड़े रहते थे। विकास कार्य भी करवाते थे और पंचायत स्तर पर न्याय भी करते थे।
यह भी पढ़ें : 16 अगस्त को नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्रद्धकर्म, रांची ट्रैफिक पुलिस ने जारी की गाइडलाइन
श्रद्धांजलि सभा में ये रहें शामिल
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, टाटी (पू.) मुखिया कृष्णा पहान, रामेश्वर नाथ मिश्र, अमित कुमार मिश्रा, डॉ. अभिषेक रंजन, भोलानाथ मिश्र, विकास चंद्र मिश्र, रतनु उरांव, राजेंद्र महतो, श्रीकांत मिश्र, उदय कुमार मिश्र, विकास पुष्पराज, हलधर मिश्र, कृष्ण मुरारी मिश्र, अभय मिश्र, गिरिधर मिश्र, चक्रधर मिश्र, अनुपम मिश्र, राम बालक सिंह, आरसी झा, प्रकाश साहू, बीबी थापा, मनोज ठाकुर, पंचु तिर्की, कामेश्वर प्रसाद समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Reporter | Samachar Post