- 9 से 11 अगस्त तक होना था आयोजन, अब सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा दिवस
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 से 11 अगस्त तक रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाला मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस महोत्सव में झारखंड सहित देशभर के 11 राज्यों के जनजातीय कलाकार पारंपरिक कला और संस्कृति की प्रस्तुतियां देने वाले थे। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद शोक स्वरूप यह निर्णय लिया गया है।
तैयारियां जोरों पर थीं, अब हटाए जा रहे टेंट
कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। मैदान में मंच और टेंट लगाए जा रहे थे, लेकिन अब आयोजन रद्द कर दिया गया है। मोरहाबादी मैदान में लगे हैंगर और टेंट हटाने का काम शुरू हो गया है, जो एक से दो दिनों में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : रिम्स के हिमोफिलिया केयर सेंटर में फैक्टर 7-8 की दवा खत्म
सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा दिवस
हालांकि, कार्यक्रम की भावनात्मक अहमियत को देखते हुए अब विश्व आदिवासी दिवस को सांकेतिक और सादगीपूर्ण तरीके से मनाने की योजना बनाई जा रही है।
पूरे राज्य में शोक की लहर
शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे झारखंड में शोक की लहर है। राज्य सरकार और विभिन्न संगठनों ने कई आयोजनों में बदलाव या स्थगन किया है। हर साल 9 अगस्त को आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाने वाला यह दिन इस बार गुरुजी की स्मृति में सादगी से मनाया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।