
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : टाटीसिलवे के सिलवे पंचायत स्थित डोल बगीचा में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को पंचायत स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य अरविंद लोहरा, उपमुखिया बिजली देवी, ग्राम प्रधान शिवनारायण शाही, जितेंद्र शाही मानकी, बालेश्वर शाही, कुंज बिहारी शाही, दिलीप सिंह मुंडा, राजेंद्र महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। यह विवाद डोल जतरा मेला परिसर की जमीन को लेकर था। जमीन का खाता संख्या-3, प्लॉट नंबर-243 और रकबा 10 डिसमिल है, जो जीतू महली पिता बहुरा महली के नाम दर्ज है।

डोल मेला की जमीन पर अब किसी तरह की खरीद-बिक्री नही होगी
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस जमीन के एवज में रिंग रोड स्थित 15 डिसमिल जमीन खतियानधारी धनंजय शाही और मनोज शाही द्वारा दी जाएगी। इस पर सभी खतियानधारियों और ग्रामीणों ने सहमति जताई। समझौते के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने तय किया कि इसके बाद डोल मेला परिसर की जमीन की खरीद-बिक्री नहीं होगी। साथ ही रिंग रोड में उपलब्ध कराई गई 15 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री में खतियानधारी द्वारा किसी तरह की आनाकानी नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे और उन्होंने भी इस फैसले का समर्थन किया।
यह भी पढ़ें : अनगड़ा में सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

