Samachar Post डेस्क, रांची : नई दिल्ली उपराष्ट्रपति पद के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, संजय राउत और रामगोपाल यादव समेत कई नेता शामिल हुए।
NDA उम्मीदवार पहले ही दाखिल कर चुके हैं नामांकन
इससे पहले, 20 अगस्त को NDA के उम्मीदवार और तमिलनाडु से आने वाले सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया था। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से होने के कारण इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है और इसे “दक्षिण बनाम दक्षिण” की जंग कहा जा रहा है।
संख्या बल विपक्ष के खिलाफ
हालांकि संसद में संख्या बल के लिहाज से NDA की स्थिति मजबूत है, लेकिन विपक्ष भी इस चुनाव को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है।
यह भी पढ़ें : रांची : सगा चाचा करता था दिव्यांग भतीजी से दुष्कर्म, गर्भपात के बाद गिरफ्तार
चुनाव कार्यक्रम, चुनाव आयोग के अनुसार
- नामांकन की जांच : 22 अगस्त
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 25 अगस्त
- मतदान और परिणाम : 9 सितंबर
उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित एवं नामित सदस्यों द्वारा किया जाता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।