Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट ने तेतुलिया (बोकारो) लैंड स्कैम केस में आरोपी शैलेश सिंह के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद सीआईडी ने वारंट हासिल कर लिया है और अब उसकी गिरफ्तारी की कवायद शुरू हो गई है।
लैंड स्कैम आरोपियों की अहम कड़ी है शैलेश सिंह
शैलेश सिंह इस स्कैम के अन्य प्रमुख आरोपियों – इजहार हुसैन, अख्तर हुसैन और पुनीत अग्रवाल – के बीच एक अहम कड़ी माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पुनीत अग्रवाल और शैलेश सिंह को मिलवाने में एक अधिकारी के पति की भूमिका रही है।
पुनीत और शैलेश को मिलवाने में अधिकारी के पति की भूमिका
अधिकारी के पति ने ही पुनीत अग्रवाल से शैलेश सिंह को मिलवाया और तेतुलिया भूमि की डील करवाई थी।
इस केस में पुनीत अग्रवाल, वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिये उमायुष कंपनी को तेतुलिया मौजा की वन भूमि के लिए ₹3.40 करोड़ का भुगतान किया।
यह भी पढ़ें : बिहार SIR पर बोले चंपाई सोरेन , सिर्फ 2-4 नेताओं को ही क्यों हो रही परेशानी?
फर्जी दस्तावेज बना बेची गई जमीन
बताया जा रहा है कि बोकारो के तेतुलिया में 100 एकड़ से अधिक वन भूमि को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया गया। इस गड़बड़ी में भू-माफिया, अंचल कर्मियों और बोकारो स्टील प्लांट के अफसरों की मिलीभगत सामने आई है।
यह वही जमीन है जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने पहले वन विभाग को लौटाया था।
बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को सीआईडी ने टेकओवर कर जांच शुरू की है। इस मामले में ED भी जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।