- आरजेडी नेता ने चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल, विजय सिन्हा पर कार्रवाई और चुनाव आयुक्त से माफी की मांग
Samachar Post रिपोर्टर, पटना : आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 3 लाख घरों के हाउस नंबर ‘जीरो’, ‘ट्रिपल जीरो’ या गलत दर्ज हैं। इसे उन्होंने “चुनावी प्रक्रिया का मजाक” बताया और कहा कि चुनाव आयोग का काम लोकतंत्र को मजबूत करना और निष्पक्ष चुनाव कराना है, न कि विपक्ष की शिकायतों और सुझावों को नजरअंदाज करना।
फैसला विपक्षी दलों से बिना सलाह के लिया गया
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह फैसला विपक्षी दलों से बिना सलाह के लिया गया और प्रक्रिया को बेहद जटिल बना दिया गया है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने भी इसके कई सबूत दिए हैं। अब बिहार में इसे नए तरीके से लागू किया जा रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है।
विजय सिन्हा दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए
तेजस्वी यादव ने यह भी मांग की कि अगर विजय सिन्हा दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। साथ ही कहा कि यदि चुनाव आयोग दोषी पाया जाता है, तो चुनाव आयुक्त को बिहार आकर एसआईआर वापस लेनी चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Reporter | Samachar Post