Samachar Post डेस्क, रांची : टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मंगलवार को एक यात्री के परिजन से मात्र 5 घंटे वाहन पार्किंग के लिए ₹5310 वसूल लिए गए, जिससे लोगों में भारी नाराजगी और हंगामा मचा।
पार्किंग ठेकेदार पर आरोप
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने पार्किंग ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। गाड़ी सुबह 11:40 बजे पार्क की गई थी और शाम 4:31 बजे निकाली गई। महज 4 घंटे 51 मिनट की पार्किंग के लिए इतनी बड़ी राशि वसूलने पर लोग भड़क उठे। पार्किंग कर्मियों ने सफाई दी कि ठेका करीब सात करोड़ रुपए में लिया गया है और शुल्क कानून के तहत ही लिया जा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसे ठेकेदार की मनमानी बताया।
शिकायत दर्ज, प्रशासन मौन
विवाद के बाद पीड़ित ने आरपीएफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। रेलवे प्रशासन और एरिया मैनेजर इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। यात्रियों का आरोप है कि यह सब रेलवे और आरपीएफ की मिलीभगत से हो रहा है। इससे पहले भी एक अन्य यात्री ने रेलवे के “मदद” पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया था कि 1 घंटे 49 मिनट की पार्किंग पर ₹1770 वसूले गए थे।
स्थानीय लोगों की चेतावनी
स्थानीय नागरिकों ने आशंका जताई है कि अगर यह मनमानी वसूली और प्रशासन की चुप्पी यूं ही जारी रही, तो कभी भी पार्किंग क्षेत्र में गंभीर घटना घट सकती है। लोगों ने मांग की है कि पार्किंग शुल्क की स्पष्ट दर सार्वजनिक की जाए और ठेकेदार की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए।
यह भी पढ़ें :नीरज सिंह हत्याकांड : शाम 4 बजे तक फैसला आने की संभावना, जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर
नेताओं की प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेत्री ब्यूटी मंडल ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने लिखा कि, टाटानगर स्टेशन में 5 घंटे की पार्किंग के लिए ₹5310 वसूले गए। कृपया संज्ञान लें महोदय। रेलवे ने इस ट्वीट पर संज्ञान लिया और तत्काल मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।