
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पुलिस की नज़रों से लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी और पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा को आज गोड्डा के ललमटिया इलाके में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। रविवार को उनकी देवघर से गिरफ्तारी की खबर आई थी, और आज एनकाउंटर की सूचना के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
कई जिलों में दर्ज थे गंभीर मामले
सूर्या हांसदा के खिलाफ साहेबगंज के बोरियो, मंडरो, बरहेट और गोड्डा के ललमटिया, बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। अडानी पावर प्लांट में काम कर रहे कई वाहनों में आगजनी का आरोप भी उन पर था। पुलिस उन्हें कई महीनों से तलाश रही थी।
राजनीतिक सफर और चुनावी इतिहास
- 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर सूर्या हांसदा ने पार्टी छोड़ जेएलकेएम से बोरियो सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।
- 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में बोरियो से चुनाव लड़े थे, लेकिन झामुमो के लोबिन हेंब्रम से हार गए।
- 2014 और 2009 में जेवीएम से चुनाव लड़ चुके थे और दोनों बार दूसरे स्थान पर रहे।
बीजेपी में देर से हुई थी एंट्री
सूर्या हांसदा ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन की थी। 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काटकर उन्हें मौका दिया था, जबकि वे पार्टी के पुराने सदस्य नहीं थे।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।