Samachar Post डेस्क, रांची : सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह ने सोमवार को समाहरणालय भवन में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं।
लोगों से सीधी मुलाकात
जनता दरबार में उपायुक्त ने आमजनों से सीधे मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।
प्रमुख शिकायतें
आज के जनता दरबार में कुल 20 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें
- भूमि विवाद और जमीन का सीमांकन
- आवास एवं पेंशन योजना से जुड़ी दिक्कतें
- लंबित मानदेय का भुगतान
- पीसीसी निर्माण कार्य
- जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत
- विद्यालय में नामांकन
- नगर परिषद सफाई कर्मियों का बकाया भुगतान
- झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन
- सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा
- आंगनबाड़ी सेविका चयन
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
- जाति प्रमाण पत्र व विद्युत बिल माफी
- मृत घोषित कर पेंशन बंद करने जैसी शिकायतें
अधिकारियों को दिए निर्देश
उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक आवेदन की भौतिक जांच शीघ्र पूरी करें और समाधान की प्रगति की जानकारी डीसी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें : लोहरदगा को नक्सल मुक्त बनाने के मिशन पर पुलिस, SP सादिक अनवर रिजवी ने दी चेतावनी, “सरेंडर करो या कार्रवाई झेलो”
आश्वासन डीसी ने कहा
- सभी नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।