Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के वरिष्ठ नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म की रस्में पूरे विधि-विधान के साथ जारी हैं। मंगलवार को आठवीं और बुधवार को नौवीं क्रिया संपन्न होगी। दशकर्म 15 अगस्त को और 11वीं क्रिया 16 अगस्त को रखी गई है। इसी दिन विशाल श्राद्ध भोज का आयोजन होगा, जिसमें करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
सीएम परिवार साथ खुद हर विधि विधान में भाग ले रहें
नेमरा गांव के मुखिया जीटलाल टुडू ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं परिवार के साथ हर विधि-विधान में भाग ले रहे हैं। श्राद्ध भोज के लिए चार बड़े पंडाल लगाए जाएंगे, जिनके पास ही अस्थायी रसोईघर तैयार होंगे। खास मेहमानों के लिए भोजन का प्रबंध घर के आंगन में होगा।
गुरुजी की पसंदीदा व्यंजन साग भी मेन्यू में शामिल
गुरुजी के प्रिय व्यंजन, खासकर साग, मेन्यू में शामिल किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है और लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। एक अतिरिक्त हेलीपैड गुरुजी के पैतृक आवास के सामने तैयार किया गया है।
बिजली पानी से लेकर सफाई तक की विशेष व्यवस्था
सभी मार्गों पर बिजली, पानी और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। तालाब के पास नहाने के लिए शॉवर सिस्टम लगाया गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग एक साथ स्नान कर सकेंगे।
श्राद्ध भोज में राज्यभर से लोग पहुंचेंगे और आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक होगा, बल्कि झारखंड की संस्कृति और परंपरा की झलक भी पेश करेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।