
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के उनके पैतृक गांव नेमरा में 16 अगस्त को श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन होना है। कार्यक्रम में लाखों लोगों की आवागमन को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में हजारों वाहनाे को देखते हुए रांची-रामगढ़ रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 17 अगस्त की सुबह 8 बजे तक रांची-रामगढ़ रोड स्थित सिकिदरी, बोकारो से रामगढ़ आने वाले वाहनों को पेटरबार और रामगढ़ की ओर से रांची आने वाले बड़े वाहनों को रामगढ़ चौक के पास ही रोक दिया जाएगा। इसे लेकर आम लोगों को जानकारी साझा की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी मुख्य अखबारों में इसका विज्ञापन भी जारी किया जाएगा।
6 पार्किंग स्थल बनाने का काम जोरो पर
कार्यक्रम स्थल पर वाहनों के ठहराव को लेकर अभी तक 6 पार्किंग स्थल बनाने का काम जोरो पर है। मुख्य कार्यक्रम स्थल से पार्किंग की दूरी करीब 2 से 3 किलोमीटर होगी। ताकि कोई भी आने वाले अतिथि अपने वाहन कार्यक्रम स्थल तक लेकर न आ सकें। पार्किंग स्थल से आम लोगों को कार्यक्रम स्थल ले जाने के लिए ऑटो व टोटो की व्यवस्था की जाएगी। सभी पार्किंग स्थल को सेक्टर के अनुसार बांटा जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप ही 4 बडे हैलीपैड बनाने का काम जोरो पर है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने दी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, कहा- संघर्ष और विचारधारा की विरासत को हेमंत आगे बढ़ाएंगे
मौसम को देखते हुए विभिन्न जिलों से मंगाया जा रहा स्टोन सेड
बारिश के मौसम को देखते हुए विभिन्न जिलों से स्टोन सेड मंगाया जा रहा है। जिसे चारो ओर बिछाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल से लेकर नेमरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर लाइटिंग, साइन बोर्ड और पेंट की उचित व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन की ओर से सिकिदरी, गोला व पेटरबार के पास ही नेमरा जाने का साइन बोर्ड लगाया जाएगा।
विधि व्यवस्था संभालने के लिए पहले ही बड़े स्तर पर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। वहीं, सैकड़ों की संख्या में जवान विधि व्यवस्था को संभालेंगे। कार्यक्रम के एक दिन पहले सभी जवानों को विधि व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
