Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। यह शोक 4 ल से 6 अगस्त तक रहेगा। इस अवधि में झारखंड राज्य के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त की सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ। उनके सम्मान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य और आदिवासी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
यह भी पढ़ें : गुरुजी नहीं रहें: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन
तीन दिन सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद
निर्देश के अनुसार, शोक अवधि के दौरान 4 और 5 अगस्त को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। राज्य के सभी उपायुक्तों और वरीय अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन को राज्य निर्माण आंदोलन और आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उनके निधन से न केवल राजनीतिक जगत, बल्कि पूरा झारखंड शोक में डूबा हुआ है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।