
- 10 दिन तक चलेगा श्राद्धकर्म, अंतिम संस्कार से जुड़े सभी धार्मिक विधियों में निभाएंगे पूर्ण भागीदारी
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस भावुक क्षण में उपस्थित हजारों लोगों की भी आंखें नम हो गईं।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, गुरुजी का श्राद्धकर्म 10 दिन तक चलेगा और इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेमरा गांव में ही रहेंगे। उन्होंने अंतिम संस्कार से जुड़े सभी धार्मिक विधियों में पूर्ण भागीदारी करने का निर्णय लिया है। सीएम इस समय को अपने परिवार के साथ बिताते हुए पिता की स्मृतियों से भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे।
गौरतलब है कि अंतिम संस्कार के समय नेमरा गांव में आमजन, समर्थक और राजनीतिक प्रतिनिधियों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों की उपस्थिति ने मुख्यमंत्री को इस कठिन घड़ी में संबल और सांत्वना प्रदान की।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।