
Samachar Post रिपोर्टर,लोहरदगा : लोहरदगा जिले के लिए गौरव का क्षण है। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत के बेटे शाश्वत सिद्धार्थ को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
यह सम्मेलन 21 और 22 अगस्त 2025 को होगा, जिसमें संयुक्त राष्ट्र से जुड़े सभी देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। इस मंच पर शाश्वत सिद्धार्थ आदिवासी समाज से आने वाले पहले युवाओं में शामिल हैं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
युवाओं और व्यवसाय पर रखेंगे विचार
शाश्वत सिद्धार्थ ने बताया कि वह सम्मेलन में भारत और झारखंड के युवाओं के व्यवसाय, समावेशी विकास, शिक्षा और आदिवासी युवाओं के नेतृत्व को लेकर विचार प्रस्तुत करेंगे। उनका कहना है कि यह अवसर न केवल व्यक्तिगत बल्कि पूरे झारखंड और आदिवासी समुदाय के लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि, झारखंड के 2128 स्कूलों में हुआ मौन
उन्होंने कहा
मैं युवाओं को आगे बढ़ाने, उन्हें व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर देने पर चर्चा करूंगा। यह मंच हमें बताने का अवसर देगा कि भारत के युवा कैसे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

कार्यक्रम की मुख्य बातें
- आयोजन स्थल : बैंकॉक, थाईलैंड
- तिथि : 21-22 अगस्त 2025
- प्रतिभागी : संयुक्त राष्ट्र से जुड़े सभी देशों के प्रतिनिधि
- विषय : समावेशी विकास, शिक्षा और आदिवासी युवाओं की भागीदारी

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।