
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 अगस्त 2025 तक होगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी। प्रेस वार्ता में संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, सचिव नगीना कुमार, आयोजन अध्यक्ष वेदांत कौस्तव, आयोजन सचिव जमील अंसारी और उपाध्यक्ष विजेता वर्मा मौजूद रहे। संघ ने बताया कि 2022 में 32वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुके झारखंड को इस बार सीनियर स्तर पर मेजबानी का गौरव प्राप्त है।
सीसीएल, एनटीपीसी, जिंदल के सहयोग से हो रहा आयोजन
आयोजन सीसीएल, एनटीपीसी, गेल, सीएमपीडीआई, बीसीसीएल और जिंदल माइनिंग के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की टीमें शामिल होंगी।
झारखंड की पुरुष और महिला टीम घोषित
- पुरुष टीम : राकेश कुमार (कप्तान), सुनील कुमार, अमरदीप कुमार, शाहिल लोहरा, सुमित कुमार, मोहम्मद रेहान, संजू महली, राहुल कुमार, सूरज कुमार, अंशुमान कुमार, बादशाह, पवन लोहरा, सुनील कुमार, राज लोहरा और करण लोहरा शामिल है। जबकि कोच संतोष कुमार हैं। वहीं, स्टैंडबाय में मनीष शर्मा, आकाश महतो, राहुल थापा हैं।
- महिला टीम : जेबा परवीन (कप्तान), अरुणा यादव, अन्नु यादव, तमन्ना परवीन, सरस्वती उरांव, वर्षा कुमारी, निशा कुमारी, कौशल्या कुमारी, जीना कुमारी, परमिला सोरेन, मिलिता टुडू, सुनीता सोरेन, चुरमानी टुडू, ललिता बास्के, पूर्णिमा मुर्मू शामिल हैं। जबकि कोच मंजू कुमारी है। वहीं, स्टैंडबाय में पूजा कुमारी, मलावती टुडू, सबीता कुमारी है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।